Thursday, April 3, 2008

पहले भी सस्ते में ढेर हुई है टीम इंडिया

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भारतीय पारी सिर्फ 76 रन के स्कोर पर ढेर हो गई लेकिन पिछले आंकड़ों पर गौर करे तो यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ या किसी अन्य टीम के खिलाफ भारत का अब तक सबसे खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन नहीं है।

टेस्ट क्रिकेट में भारत ने अपना न्यूनतम स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ 1974 में ला‌र्ड्स मैदान पर बनाया था। तब अजीत वाडेकर की कप्तानी में खेली टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 42 रन पर लुढ़क गई थी। गौरतलब है कि उस भारतीय टीम में सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ जैसे बल्लेबाज थे। इंग्लैंड यह मैच एक पारी और 285 रनों से जीतने में सफल रहा था। जहां तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के सबसे कम योग का सवाल है तो वर्ष 1996 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 66 रन पर आउट हो गई थी। भारत ने यह मैच 328 रनों से गंवाया। भारत में भारत का न्यूनतम स्कोर 75 रन है जो उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1987 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर बनाया था।

टेस्ट क्रिकेट में भारत का न्यूनतम स्कोर
स्कोर ओवर पारी विरुद्ध मैदान वर्ष
42 17 तीसरी इंग्लैंड लॉ‌र्ड्स 1974
58 21.3 दूसरी आस्ट्रेलिया ब्रिसबेन 1947
58 21.4 दूसरी इंग्लैंड मैनचेस्टर 1952
66 34.1 चौथी दक्षिण अफ्रीका डरबन 1996
67 24.2 तीसरी आस्ट्रेलिया मेलबर्न 1948
75 30.5 पहली वेस्टइंडीज दिल्ली 1987
76 20 पहली दक्षिण अफ्रीका अहमदाबाद 2008
यह आलेख मैंने अपने संस्थान की वेबसाइट जागरण.कॉम के लिए लिखा था सोचा इसे अपने ब्लॉग पर भी डाल दूँ.

1 comment:

राज भाटिय़ा said...

मतलब यह की हमारे शेरो ने अपना पुराना रिकार्ड नही तोडा.

ब्लोग्वानी

www.blogvani.com