Wednesday, March 19, 2008

इन रंगों को फीका न करो

मेरे पड़ोस में एक बच्चे को होली के अवसर पर स्कूल में चार दिनों की छुट्टी मिली है. छुट्टी के दरम्यान उसे करीब २५ पन्नों का होमवर्क दिया गया है. बच्चे की उम्र करीब ६ साल है और मैं सोच रहा हूँ की यह बच्चा साल में एक बार आने वाली होली का लुत्फ़ उठाये या अपना होमवर्क निबटाये. मेरे ख्याल से होली से पहले २ दिन रंगो से भरे इस पर्व का उत्साह से इंतज़ार करना और होली के अगले दिन थोडी मायूसी के साथ दिन बिताना अपने आप में बहुत बड़ा सबक है. लेकिन होमवर्क के दबाव में यह बच्चा शायद इस सबक से बंचित रह जाएगा. हम इसलिए पढ़ते लिखते हैं की जिन्दगी बेहतर तरीके से जी सके ऐसे में आज के स्कूल बच्चो को रोबोट बनाने की तैयारी में हैं.

No comments:

ब्लोग्वानी

www.blogvani.com