Saturday, July 18, 2009

सचिन अगर आस्ट्रेलियाई होते तो टेस्ट में अब तक 55 शतक जमा चुके होते

पोंटिंग ने इंग्लैण्ड के खिलाफ वर्तमान एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शतक जमाकर अपने शतकों की संख्या 38 तक पहुंचा दी है। क्रिकेटिया हलकों में इस बात पर बहस भी छिड़ गई है कि कहीं पोंटिंग सचिन तेंदुलकर से भी महान बल्लेबाज तो नहीं। मैं ऐसा नहीं मानता। क्योंकि सिर्फ आंकड़े किसी बल्लेबाज के महानता की असली तस्वीर बयां नहीं करते। लेकिन अगर आंकड़ेबाजी पर ही चलें तो मैं यहां कुछ ऐसे आंकड़े दे रहा हूं जो वास्तविक तो मुमकिन नहीं हो सकते है लेकिन इन पर विचार कर सचिन और पोंटिंग के बीच के अंतर को समझा जा सकता है। सिर्फ इतना सोचें कि अगर सचिन एक आस्ट्रेलियाई क्रिकेट होते और पोंटिंग भारतीय तो दोनों का रिकार्ड कैसा रहता। तब सचिन पोंटिंग से इतने आगे होते कि उनके रिकार्ड को चुनौती मिलना असंभव होता। इस विश्लेषण में मैंने दोनों खिलाड़ियों की काबिलियत का आंकलन नहीं किया है। बस देश बदलने की स्थिति में मिले मौकों के आधार पर कौन कहां खड़ा होता यह जानने की कोशिश की है।

स्थित एक-सचिन अगर आस्ट्रेलियाई होते

सचिन के पहले टेस्ट मैच के बाद से
आज तक भारत के कुल टेस्ट मैच- 173

इतने दिनों में सचिन के कुल टेस्ट मैच- 159

सचिन की प्रतिशत अनुपस्थिति- 8.09

इसी दरम्यान आस्ट्रेलिया के कुल टेस्ट- 226

अगर सचिन आस्ट्रेलियाई होते तो
8.09 प्रतिशत अनुपस्थिति दर के हिसाब
से उनके कुल टेस्ट मैचों की संख्या होती- 207


सचिन ने भारत के लिए 159 टेस्ट मैचों में
261 पारी खेली है यानी प्रति टेस्ट उनके
पारियों की संख्या हुई- 1.64

इस हिसाब से सचिन अगर आस्ट्रेलियाई
होते तो उनके पारियों की संख्या होती- 339

भारत के लिए खेली 261 पारियों में सचिन
27 बार नाबाद रहे हैं। यानी प्रति पारी उनके
नाबाद रहने की दर है- 0.10

इस लिहाज से 339 पारियों में वह नाबाद रहते - 34

सचिन ने भारत के लिए 261 पारियों में 27 बार
नाबाद रहते हुए 54.59 की औसत से 12773 रन
बनाए हैं। इस लिहाज अगर वह आस्ट्रेलियाई रहते
तो 339 पारियों में 34 बार नाबाद रहते हुए
54.59 की औसत से रन बनाते - 16649


सचिन ने 261 पारियों में 42 शतक बनाए हैं।
यानी हर 6.21 पारी में एक शतक इस
लिहाज से अगर वह आस्ट्रेलियाई होते तो
339 पारियों में उनके शतकों की संख्या होती- 55

इसी तरह उनके अद्धर्शतकों की संख्या होती- 69


अब देखते हैं कि पोंटिंग अगर भारतीय होते तो क्या होता

पोंटिंग के पहले टेस्ट मैच से अब तक
आस्ट्रेलिया के कुल टेस्ट मैच- 155

इतने दिनों में पोंटिंग के कुल मैच- 132

पोंटिंग की प्रतिशत अनुपस्थिति- 14.84

इतने दिनों में भारत ने टेस्ट खेले- 135

अगर पोंटिंग भारतीय होते तो अपनी
अनुपस्थिति दर के हिसाब से टेस्ट खेले होते- 115

आस्ट्रेलिया के लिए प्रति टेस्ट पोंटिंग के
पारियों की संख्या हुई- 1.66

तो अगर वह भारतीय होते तो 115 टेस्ट में
उनके पारियों की संख्या हुई होती - 190

आस्ट्रेलिया के लिए वह 222 पारियों में 26
बार नाबाद रहे हैं। इस लिहाज से अगर वह
भारतीय होते तो उनकी नाबाद पारियों की
संख्या होती - 21

आस्ट्रेलिया के लिए पोंटिंग ने 56.68 की
औसत से रन बनाए हैं। अगर वह भारतीय होते
तो उपरोक्त निष्कर्षों के आधार पर इसी औसत
से उनके रन होते - 9578

पोटिंग ने आस्ट्रेलिया के लिए 222 पारियों में
38 शतक लगाए है। अगर वह भारतीय होते तो
इसी दर से 190 पारियों में उनके शतकों की
संख्या होती - 32

इसी तरह उनके अद्धर्शतकों की संख्या होती - 39

तो देखा आपने कि इस स्थित में सचिन कितने आगे पहुंच गए होते। तब कोई सोच भी नहीं सकता था कि भारतीय पोंटिंग आस्ट्रेलियाई सचिन का रिकार्ड भी तोड़ पाएगा। लेकिन हमारे भारतीय सचिन ने कम मौकों के बावजूद ऐसे मुकाम तय किए हैं जहां पहुंचने में ज्यादा मौके पाने वाले आस्ट्रेलियाई पोंटिंग को अभी भी बहुत मेहनत करनी होगी।

5 comments:

Rahul Rathore said...

विक्रम जी ..बहुत बढ़िया आंकड़े लगाए है आपने,आईआईसी को भी इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि लगभग सभी देशो के लिए खेलने के लिए समान अवसर मिले |

ravishndtv said...

बहुत बढ़िया बिक्रम।

वेद रत्न शुक्ल said...

Good Bikram good...

Pankaj Jethava said...

Hi,

First of all want to say that "You are from india's best historical city in Rajasthan"

"Jaipur is mine favorite tourist place ever"

And really nice Thought,No one before you count the "Sachin's Career"

Thanks for sharing this interesting article with us.

Health Facts | Health Care Tips | Natural Health Remedies | Junagadh

Soni Kumari said...

मैंने भी कुछ लिखा है आप निचे क्लिक कर पढ़ सकते है )
👉 Filmy4app .Com : Free Recharge करें 100%
👉 nature real ytr
👉 gkgsinhindi .com
👉 physicsinhindi - physicsinhindi.com
👉 EarnHari. in

ब्लोग्वानी

www.blogvani.com