पोंटिंग ने इंग्लैण्ड के खिलाफ वर्तमान एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शतक जमाकर अपने शतकों की संख्या 38 तक पहुंचा दी है। क्रिकेटिया हलकों में इस बात पर बहस भी छिड़ गई है कि कहीं पोंटिंग सचिन तेंदुलकर से भी महान बल्लेबाज तो नहीं। मैं ऐसा नहीं मानता। क्योंकि सिर्फ आंकड़े किसी बल्लेबाज के महानता की असली तस्वीर बयां नहीं करते। लेकिन अगर आंकड़ेबाजी पर ही चलें तो मैं यहां कुछ ऐसे आंकड़े दे रहा हूं जो वास्तविक तो मुमकिन नहीं हो सकते है लेकिन इन पर विचार कर सचिन और पोंटिंग के बीच के अंतर को समझा जा सकता है। सिर्फ इतना सोचें कि अगर सचिन एक आस्ट्रेलियाई क्रिकेट होते और पोंटिंग भारतीय तो दोनों का रिकार्ड कैसा रहता। तब सचिन पोंटिंग से इतने आगे होते कि उनके रिकार्ड को चुनौती मिलना असंभव होता। इस विश्लेषण में मैंने दोनों खिलाड़ियों की काबिलियत का आंकलन नहीं किया है। बस देश बदलने की स्थिति में मिले मौकों के आधार पर कौन कहां खड़ा होता यह जानने की कोशिश की है।
स्थित एक-सचिन अगर आस्ट्रेलियाई होते
सचिन के पहले टेस्ट मैच के बाद से
आज तक भारत के कुल टेस्ट मैच- 173
इतने दिनों में सचिन के कुल टेस्ट मैच- 159
सचिन की प्रतिशत अनुपस्थिति- 8.09
इसी दरम्यान आस्ट्रेलिया के कुल टेस्ट- 226
अगर सचिन आस्ट्रेलियाई होते तो
8.09 प्रतिशत अनुपस्थिति दर के हिसाब
से उनके कुल टेस्ट मैचों की संख्या होती- 207
सचिन ने भारत के लिए 159 टेस्ट मैचों में
261 पारी खेली है यानी प्रति टेस्ट उनके
पारियों की संख्या हुई- 1.64
इस हिसाब से सचिन अगर आस्ट्रेलियाई
होते तो उनके पारियों की संख्या होती- 339
भारत के लिए खेली 261 पारियों में सचिन
27 बार नाबाद रहे हैं। यानी प्रति पारी उनके
नाबाद रहने की दर है- 0.10
इस लिहाज से 339 पारियों में वह नाबाद रहते - 34
सचिन ने भारत के लिए 261 पारियों में 27 बार
नाबाद रहते हुए 54.59 की औसत से 12773 रन
बनाए हैं। इस लिहाज अगर वह आस्ट्रेलियाई रहते
तो 339 पारियों में 34 बार नाबाद रहते हुए
54.59 की औसत से रन बनाते - 16649
सचिन ने 261 पारियों में 42 शतक बनाए हैं।
यानी हर 6.21 पारी में एक शतक इस
लिहाज से अगर वह आस्ट्रेलियाई होते तो
339 पारियों में उनके शतकों की संख्या होती- 55
इसी तरह उनके अद्धर्शतकों की संख्या होती- 69
अब देखते हैं कि पोंटिंग अगर भारतीय होते तो क्या होता
पोंटिंग के पहले टेस्ट मैच से अब तक
आस्ट्रेलिया के कुल टेस्ट मैच- 155
इतने दिनों में पोंटिंग के कुल मैच- 132
पोंटिंग की प्रतिशत अनुपस्थिति- 14.84
इतने दिनों में भारत ने टेस्ट खेले- 135
अगर पोंटिंग भारतीय होते तो अपनी
अनुपस्थिति दर के हिसाब से टेस्ट खेले होते- 115
आस्ट्रेलिया के लिए प्रति टेस्ट पोंटिंग के
पारियों की संख्या हुई- 1.66
तो अगर वह भारतीय होते तो 115 टेस्ट में
उनके पारियों की संख्या हुई होती - 190
आस्ट्रेलिया के लिए वह 222 पारियों में 26
बार नाबाद रहे हैं। इस लिहाज से अगर वह
भारतीय होते तो उनकी नाबाद पारियों की
संख्या होती - 21
आस्ट्रेलिया के लिए पोंटिंग ने 56.68 की
औसत से रन बनाए हैं। अगर वह भारतीय होते
तो उपरोक्त निष्कर्षों के आधार पर इसी औसत
से उनके रन होते - 9578
पोटिंग ने आस्ट्रेलिया के लिए 222 पारियों में
38 शतक लगाए है। अगर वह भारतीय होते तो
इसी दर से 190 पारियों में उनके शतकों की
संख्या होती - 32
इसी तरह उनके अद्धर्शतकों की संख्या होती - 39
तो देखा आपने कि इस स्थित में सचिन कितने आगे पहुंच गए होते। तब कोई सोच भी नहीं सकता था कि भारतीय पोंटिंग आस्ट्रेलियाई सचिन का रिकार्ड भी तोड़ पाएगा। लेकिन हमारे भारतीय सचिन ने कम मौकों के बावजूद ऐसे मुकाम तय किए हैं जहां पहुंचने में ज्यादा मौके पाने वाले आस्ट्रेलियाई पोंटिंग को अभी भी बहुत मेहनत करनी होगी।